Uttar Pradesh

Muzaffarnagar विवादित पोस्ट मामले में नया मोड़,Muslim युवक ने किया विवादित Video पोस्ट, हुआ गिरफ्तारPunjabkesari TV

2 months ago

Muzaffarnagar विवादित पोस्ट मामले में नया मोड़,Muslim युवक ने किया विवादित Video पोस्ट, हुआ गिरफ्तार

 

 #muzaffarnagar #UPNews #viralvideo

मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में विवादित पोस्ट पर मचे संग्राम का मामला अभी थमा भी नहीं था की सोमवार को इसी मामले से जुड़ी एक युवक द्वारा एक और विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। वायरल वीडियो में लियाकत अली नाम का आरोपी युवक शनिवार को हुई विवादित पोस्ट के आरोपी अखिल त्यागी को धमकी देते हुए अपशब्द कहता नजर आ रहा है। जिसके चलते हालात को देखते हुए इस मामले में पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक लियाकत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

NEXT VIDEOS