Muzaffarnagar: Adil बना Ayush…, पहले प्रेम जाल में फसाया, फिर महिला के साथ किया Love JihadPunjabkesari TV
3 months ago सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं....हर रोज प्रदेश के किसी न किसी जनपद से लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं....ताजा मामला जनपद मुजफ्फरनगर से सामने आया है...जहां दिल्ली निवासी एक महिला की मदद करने के नाम पर मुजफ्फरनगर के एक मुस्लिम युवक आदिल ने खुद को आयुष बातकर 3 साल तक महिला का यौन शोषण किया...और फिर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे सीमा से फना बना दिया..... जिससे परेशान होकर महिला ने अब कानून का दरवाजा खटखटाया है.