Cafe में अय्याशी..युवक-युवतियों को किराए पर मिलते थे private cabin, Raid के दौरान रह गई Police हैरानPunjabkesari TV
4 hours ago मुज़फ्फरनगर के एक कैफे पर पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने लिंक रोड पर स्थित बुद्धा कैफे को सील कर दिया है...छापेमारी के दौरान पुलिस को कैफे से कई आपत्ति जनक सामान मिले हैं...कैफे के अंदर कई छोटे छोटे केबिन मिले हैं...जिसे अय्याशी के लिए युवक युवतियों को किराए पर दिया जाता था..और इसके बदले में भारी रकम वसूली जा रही थी...