Uttar Pradesh

Mushtaq Khan Kidnapping Case का पुलिस ने किया खुलासा, बॉलीवुड का ये एक्टर था अगला टारगेटPunjabkesari TV

3 hours ago

बिजनौर में फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती कांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार है। पकड़े गए आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस ने एक लाख चार हज़ार रुपये की नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया है। जबकि गैंग के फरार 6 आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई है। आरोपी एक्टर शक्ति कपूर को भी बुलाने का प्रयास कर चुके हैं। मुख्य आरोपी सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की है। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंची है। वह कई दिन से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। दो दिन से बुलंदशहर में रुका था। शुक्रवार सुबह एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बुलंदशहर के एक मकान से उसे पकड़ा है। इस दौरान आरोपी ने छत से कूदकर भागने का प्रयास भी किया। वहीं इसके साथ ही सबी उद्दीन उर्फ सबी, अजीम, शशांक कुमार को भी गिरफ्तार किया है।