Sambhal: प्राचीन कुएं की खुदाई के दौरान मिली माँ पार्वती की मूर्ति!,अब होगी carbon datingPunjabkesari TV
3 months ago #Sambhal #upnews #mandir #sambhalmandir
उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों 46 साल से बंद पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया है. इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग के साथ एक हनुमान जी की मूर्ति और कुआं भी मिला है. प्रशासन को कुएं की खुदाई में दो मूर्तियां मिली हैं. ये मूर्तियां माता पार्वती की हैं. यह मंदिर 1978 से बंद पड़ा था. प्रशासन ने इस मंदिर की साफ-सफाई करवाई और 15 दिसंबर को इस मंदिर में विधि-विधान और मंत्रोचारण के साथ पूजा आरती की गई.