Uttar Pradesh

Hardoi में मामूली बात पर खूनी संघर्ष में महिला की मौत,12 लोग घायलPunjabkesari TV

4 hours ago

हरदोई में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और इस दौरान लाठी डंडे ईट पत्थर चले....जिससे रिश्तेदारी में आई एक महिला की मौत हो गई...इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए...जिनमें महिला पुरुष बच्चे शामिल है....घायलों में कई को इलाज के लिए इलाज अस्पताल में भेजा गया है...जबकि कुछ लोगों को घर पर ही रखा गया है...आपको बता दें कि खूनी संघर्ष की यह घटना कछौना थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव की है...यहां का रहने वाला  राधे लाल जोकि जन्मजात दृष्टि बाधित दिव्यांग है...बताया जाता है कि वह अपने घर पर बाहर बैठकर गाना बज रहा था...गाना बजाने को लेकर नन्हे आदि ने महेंद्र को गाली गलौज शुरू कर दिया...गाली गलौज से मना करने पर यह कई लोग लाठी डंडे लेकर महेंद्र के घर पर आ गए और मारपीट शुरू कर दी और ईट पत्थर चलाये...इस घटना में कई लोग घायल हो गया...घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कछौना ले जाया गया...जहां से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया....जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई....

NEXT VIDEOS