Uttar Pradesh

Murder in Basti: पति ने कर डाली पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसPunjabkesari TV

3 hours ago

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से एक सनसनी खबर सामने आई है...दरअसल यहां एक पति ने पत्नी की फावड़े से गला का काट कर निर्मम हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया है...दरअसल ये मामला जनपद के लालगंज थाना भागवत पट्टी गांव का है...क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है...बताया जा रहा है आरोपी जितेंद्र और महिला की शादी 10 साल पहले हुई थी...उसके दो बच्चे है...महिला की हत्या कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है....पति पत्नी की आपस में हमेशा बाद विवाद होता रहता है...कुछ दिन पहले पत्नी के व्यवहार से अजीज कर जितेंद्र आत्महत्या की कोशिश कर चुका है...गांव और परिजनों के सुलह समझौता करने पर यह मामला कुछ दिनों के टल गया...लेकिन दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता है...पत्नी का दूसरे व्यक्ति के नजदीकी से पति नाराज रहता था...पत्नी का आरोप था पति हमेशा शक की नजर देखता है...इसी कारण से हमेशा घर में कलह बना रहता था...दोनों में मारपीट होता रहता है...इसी बात को लेकर आज भी विवाद हुआ...जिसमें पति आक्रोशित होकर पति के गले पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया...जिससे घटनास्थल पत्नी की मौत हो गई...वही इस मामले में एडिशनल एस पी ओपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बिधिक करवाई की जा रही है और फरार पति के गिरफ्तारी के टीम गठित कर गई है...