Mahoba News: 20 साल पहले मर चुके Kisan ने Kisan Credit Card से लिया साढ़े 4 लाख का लोन|TOP News|Punjabkesari TV
3 months ago बैंक में सेंटिग हो तो मुर्दे को भी लाखों का लोन मिल जाता है... अब उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के इस मामले को ही देख लीजिए...यहां बैंक ने चंद मिनटों में ही 20 साल पहले मर चुके किसान को 4 लाख 30 का लोन दे दिया..अब आपके जहन में सवाल ये आ रहा होगा,जब किसान की मौत 20 साल पहले हो चुकी थी... तो उसने अब कैसे बैंक से लोन निकाला..दरअसल ये लोन किसान ने नहीं बल्कि उसके नाम पर फर्जी तरीके से लिया गया है...
मामला इंडियन बैंक की बेलाताल शाखा का है... जहां बैक के दलालों ने 20 साल पहले मर चुके किसान के स्थान पर किसी दूसरे नाम से आधार कार्ड का फोटो लगाकर बैंक से 4 लाख 30 हजार रूपए का किसान क्रेडिट कार्ड से लोन निकाल कर फरार हो गए...मामला उस समय खुला जब स्यावान गांव निवासी कपूरा ने अपनी जमीन वरासत कराने के लिए खतौनी की नकल निकलवाई,....जिसमें उसके दादा मुलुआ के नाम से साल 2022 में 4 लाख़ 30 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड से लोन होने के चलते भूमि बंधक थीं.... इसे देखकर वह चौक पड़ा.....इसक बाद कपूरा सीधा बैंक पहुंच गया... बेलाताल बैक मैनेजर राजेश्वर वर्मा ने जब किसान के पौत्र कपूरा की शिकायत पर मुलुआ की फाइल निकली, तब वे फाइल देखकर दंग रह गए.... क्योंकि मुलुआ की जगह किसी दूसरे व्यक्ति की फ़ोटो लगी थीं, जो देखने में 35 साल के लगभग था.... जालसाजों ने न केवल किसान मुलुआ के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाएं, बल्कि उसमें गांव पता भी मुलुआ का लिखवा कर केसीसी बनावा लिया और पैसे हड़प लिए...कपूरा ने बताया कि दादा मुलुआ की 20 साल पहले मौत हों चुकी है, तो फिर वे कैसे लोन ले सकते हैं?