Uttar Pradesh

Mukhtar Ansari की Postmortem Report आई सामने, Heart Attack को बताया मौत का कारणPunjabkesari TV

8 months ago

गुरुवार देर रात पूर्वांचल के माफिया कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी....जिसके बाद आज शनिवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में उसे मोहम्मादाबाद स्थित काली बाग के कब्रिस्तान में दफन किया गया...मुख्तार की मौत के बाद उसके बेटे उमर ने मांग की थी....कि उसके पिता का पोस्टमार्टम एम्स के डॉक्टरों द्वारा किया जाए...उमर की इस अर्जी को ठुकराते हुए प्रशासन ने मुख्तार की पोस्टमार्टम जांच बांदा के ही रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में कराई...जिसके बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुख्तार की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है...