Uttar Pradesh

UP पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, 6 साल पहले एक्सीडेंट में मारे गए युवक पर दर्ज की FIRPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा पुलिस की एक लापरवाही सामने आई...जिस को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे...दरअसल यहां पुलिस ने छह साल पहले हादसे में जान गंवा चुके युवक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है... बता दें कि ये मामला थानाक्षेत्र के गांव पपसरा खादर का है...गांव में बीते रविवार को अल्वी और मेवाती समाज के लोगों के बीच विवाद हुआ था...अल्वी समाज के आजाद अली का कहना है कि उनका छोटा भाई ठेका लेकर रंगाई-पुताई का काम करता था.... छह साल पहले मेरठ से लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया...हादसे में उसकी जान चली गई...जिसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था....उनके पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौजूद है...बीते रविवार को गांव में मेवाती समाज के लोगों से कहासुनी के बाद विवाद हो गया था...जिस पर मेवाती समाज के लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया था...इस विवाद में तीन लोग घायल हो गए थे...जाकिर की तहरीर पर पुलिस ने चार पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है...पीड़ित अली का कहना है कि उनके जिस भाई को नामजद किया गया है...वह दुनिया में नहीं है...छह साल पहले उसकी मौत हो चुकी है....वह पुलिस अफसरों से मिल कर उसकी मौत के सबूत दे रहे हैं...पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखा रहे हैं....