Shamli: Thana Bhawan विवाद निपटारे को आगे आईं MP Iqra Hasan, DM से आपसी सहमति बनाने पर जोर!Punjabkesari TV
3 months ago #IqraHasan #ThanaBhawan #ShamliPolice
शामली जिले के थाना भवन में काफी समय से चल रहे रविदास मंदिर और मीट की दुकानों के विवाद में अब आपसी समझौते की शुरुआत हो गई है.. इस विवाद के निपटारे का बीड़ा कैराना सांसद चौधरी इकरा हसन ने उठाया है.. दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनाने के प्रयास सांसद की ओर से तेज कर दिए गए हैं.. यह मामला धार्मिक आस्था और रोजगार से जुड़ा है.. ऐसे में सांसद और प्रशासन द्वारा इसका हल दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनाकर निकालने की कोशिश की जा रहा है..