Uttar Pradesh

Mangesh Yadav मुठभेड़ की लड़ाई… UP में जंगलराज पर आई ? Akhilesh-SP पर MP Brijlal का बड़ा हमलाPunjabkesari TV

3 months ago

यूपी में मंगेश यादव मुठभेड़ पर सियासी महाभारत छिडी है.. इस मामले में विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों में जमकर एक-दूसरे पर वार-पलटवार किया जा रहा है.. सपा मुखिया अखिलेश यादव के योगी सरकार पर जाति वाली वार का जवाब अब भाजपा नेता सपा पर पलटवार करके दे रहे हैं.. सुल्तानपुर केस में भाजपा के दलित चेहरे और राज्यसभा सांसद बृजलाल ने सपा और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.. यूपी पुलिस के मुखिया रहे बृजलाल ने सपा को गुंडों की संरक्षक पार्टी बताते हुए कहा है कि अखिलेश की सरकार में खाकी तक सुरक्षित नहीं थी.. तब जंगलराज था आज यूपी में योगीराज है..