पत्नी की पॉलिटिक्स पर बोले MP Arun Govil, ‘ एम्बिशन नहीं, हम दोनों साथ-साथ हैं’Punjabkesari TV
2 months ago #arungovil #meerut #politics #ghargharramayanabhiyan
रुपहले पर्दे के भगवान राम और मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं... इस बार सांसद अरुण गोविल के चर्चाओं में होने की वजह है उनके द्वारा दिया गया बयान.....दरअसल, सांसद अरुण गोविल आगामी 22 जनवरी से मेरठ के किठौर इलाके और हापुड़ से घर-घर रामायण वितरण अभियान की शुरुआत करने वाले हैं...इसी को लेकर जानकारी देते हुए मेरठ- हापुड़ सांसद ने राजनीति को लेकर बयान दिया है...सांसद अरुण गोविल ने कहा कि, मेरी पत्नी के लिए कोई पॉलिटिकल एम्बिशन नहीं है...नहीं मेरी कोई पॉलिटिकल एम्बिशन है... मुझे तो यहां भेज दिया गया है...जो भी फिजिकल काम होते है... सड़क बनवा दो, खड़जे बनवाओ, नाली बनवा दो, फलाना ये करादो वो करादो...शमशान की चारदीवारी बनवा दो...वो सारी चीजें ठीक हैं....लेकिन, मैं ये नहीं मानता कि मुझे सिर्फ उसी काम के लिए भेजा गया होगा....