‘2004 का नतीजे न भूले BJP..' 4 जून को बदल जाएंगे नतीजे, ‘Exit Poll’ पर ST Hasan का बयानPunjabkesari TV
6 months ago लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी को अब चुनावी परिणाम का इंतजार है..इसी बीच कुछ एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिखाया जा रहा है...जिसपर सपा नेता एसटी हसन ने सवाल उठाए हैं...एसटी हसन का आरोप है कि भाजपा मतगणना में धांधली कराना चाहती है इसलिए अभी से झूठे एग्जिट पोल चला रही है...एसटी हसन का कहना है कि चुनाव के नतीजे जो आएंगे उसमें एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा।