Uttar Pradesh

Principal साहब को पहले कहा Good morning..फिर मारी सिर में गोली !, मौके पर हुई मौत, घटना में कैदPunjabkesari TV

1 month ago

ये घटना उस वक्त की है जब प्रिंसिपल अपने घर से पैदल ही स्कूल के लिए निकले थे...तभी पीछे से बाइक दो बदमाश प्रिंसिपल के पास जाकर सरेआम सिर में गोली मार दी...गोली लगते ही प्रिंसिपल मुंह के बल गिर पड़े हैं...आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए...हालांकि आसपास के लोग प्रिंसिपल को नजदीकी अस्पताल जरूर ले गए...मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया...ये पूरी घटना मुरादाबाद के मझोला थाने के लकड़ी क्षेत्र की है...वारदात के बाद से दोनों बदमाश फरार हैं वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है...