Moradabad में 900 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त, नगर निगम बनाएगा Barat Ghar, Community Center और ParkPunjabkesari TV
2 days ago यूपी के मुरादाबाद जनपद में नगर निगम ने पिछले 6 महीने में 900 करोड़ की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया है...और इस कार्रवाई के बाद काफी सुर्खियों में है...दरअसल, योगी सरकार के निर्देश पर भूमाफिया की कमर तोड़ने के लिए नगर निगम लागतार सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को मुक्त कर रहा है...इसी अभियान के तहत अब तक मुरादाबाद नगर निगम ने 17 संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया है...इनमें कई भवन और भूमि शामिल है.... जहां लंबे समय से अवैध रूप से कब्जे कब्जा था...