Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर ।। Moradabad LokSabha SeatPunjabkesari TV

9 months ago

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों में से एक सीट मुरादाबाद है... पश्चिमी यूपी का ये शहर रामगंगा नदी के किनारे बसा है... दुनियाभर में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है... यहां के पीतल के बर्तन और मूर्तियां पूरे विश्व में पसंद किए जाते हैं... इस जिले में कई सारे दर्शनीय स्थल भी हैं... इस सीट पर साल 1952 में पहली बार चुनाव हुआ... साल 1952 से 1967 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में रही... लेकिन 1967 और 1971 में हुए चुनाव में जनसंघ ने इस सीट पर कब्जा जमाया था... साल 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी ने इस सीट को पहली बार जीता... साल 1980 में जनता दल सेक्युलर के हाथ ये सीट आई और दोनों बार गुलाम मोहम्मद खान ही यहां से सांसद चुने गए... साल 1984 में राजीव गांधी की लहर में ये सीट फिर से कांग्रेस के हाथ आई और हाफिज मोहम्मद सिद्दीक चुनाव जीते... लेकिन ये कामयाबी बहुत ज्यादा समय तक टिकी नहीं रह सकी... साल 1989 व 1991 में ये सीट फिर से जनता दल के गुलाम मोहम्मद के खाते में ही चली गई...; साल 1996 व 1998 में समाजवादी पार्टी का खाता इस सीट पर खुला और शफीकुर्रहमान बर्क सांसद चुने गए... साल 1999 में कांग्रेस से टूटकर बनी जगदंबिका पाल की अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी... साल 2004 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था... लेकिन 2009 में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन यहां से कांग्रेस के सिंबल पर सांसद चुने गए... साल 2014 में मोदी लहर पर सवार बीजेपी के खाते में ये सीट आई..और कुंवर सर्वेश यहां से सांसद बने... साल 1971 में जीती तब की बीजेपी (जनसंघ) को उसके बाद साल 2014 में इस सीट पर जीत मिली थी... लेकिन अगला ही चुनाव बीजेपी यहां सपा से चुनाव हार गई...