Moradabad: देर शाम मुरादाबाद पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, आज से संभल हिंसा की होगी जांचPunjabkesari TV
1 month ago संभल हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित किया गया न्यायिक आयोग शनिवार रात मुरादाबाद पहुंच गया। आयोग के तीन में से 2 सदस्य रात में मुरादाबाद पहुंचे। जबकि एक सदस्य आज यहां आएंगे। इसके बाद आयोग संभल में हिंसा वाली जगह का निरीक्षण करेगा। इसके बाद संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।