Moradabad: Filmy Style में STF ने घेर कर Kidnapper की गर्दन में मारी गोली, Jio Fiber Manager को बचायाPunjabkesari TV
1 month ago उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थाने इलाके के नंदन स्वीट के पास यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस की मुठभेड़ हुई. यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हाथरस से अगवा किए जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को किडनैपरों से छुड़ा लिया है. मुठभेड़ के दौरान किडनैपर विशाल के गर्दन में गोली लगी है. जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इसके अलावा दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है.