Uttar Pradesh

Padmavat Express में कारोबारी को जमकर पीटा, दाढ़ी खींचने और धार्मिक नारे लगवाने का आरोपPunjabkesari TV

1 year ago

इन दिनों ट्रेन में मारपीट की घटनाए लगातार बढ़ रही है... आए दिन किसी न किसी ट्रेन से मापीट की खबरें आ रही है... लेकिन सुरक्षा का दावा करने वाली रेलवे पुलिस अकसर खामोश ही रहती है... चलती ट्रेन में मारपीट का ताजा मामला पद्मावत एक्सप्रेस का है... जहां आरोप है कि पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे पीतल कारोबारी के साथ मारपीट की गई है...  इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि जबरन उनकी दाढ़ी तक खींची गई और धार्मीक नारे लगावाए गए... कटघर के पीरजादा के रहने वाले आसिम हुसैन का आरोप है कि गुरुवार रात वो दिल्ली से मुरादाबाद के लिए ट्रेन में सवार हुए थे... लेकिन ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, कि कुछ लोग बोगी में घुस आए.... उन्होंने आरोपी को घेर लिया और भक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़ दिए... विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे... मारपीट की... इतना ही नहीं मुरादाबाद आउटर पर उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया गया... जिसके बाद शुक्रवार देर रात कारोबारी परिजनों और परिचितों के साथ जीआरपी थाने पहुंचे और तहरीर दी... सीओ जीआरपी देवी दयाल ने कहा कि पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया...

NEXT VIDEOS