Moradabad:सिद्ध हॉस्पिटल के Cardiologist Dr. Anurag Malhotra से जानिए कैसे मनाए Diwali ?Punjabkesari TV
2 hours ago मुरादाबाद। शहर के विख्यात जाने-माने सिद्ध हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराग मल्होत्रा ने शहरवासियों से अपील की । इस दिवाली पर रखें सेहत का खास ख्याल हार्ट और लंग्स के पेशेंट को फोक और दिवाली सीजन से बचकर रहने की सलाह दी है मंगलवार को सिद्ध हॉस्पिटल के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराग मल्होत्रा ने कहा बताया की शहर का वातावरण कुछ हद तक दूषित चल रहा है। ऐसे में जो लोग हार्ड पेशेंट या लंग्स की बीमारी से ग्रसित है वह अपना खास ख्याल रखें जिसमें कुछ खास बातें भी उनके द्वारा बताई गई बीमारियों से पीड़ित लोगों को लगने वाले टीके को समय से लगवाने के संबंध में बताते हुए आगे कहा की इस त्योहारी सीजन में लोग खानपान का ज्यादा ध्यान रखें हार्ट पेशेंट तो खासकर तालिब भूनी चीजों शराब इत्यादि से परहेज करें । दिवाली के शुभ अवसर को प्यार और सद्भाव से मनाएं साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें शहर में दो दिन पहले से ही पटाखे जलाने की शुरुआत हो जाती है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है जो लोग स्वस्थ हैं वह भी अपना ध्यान रखें और साथ ही जो लोग किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है वह अपना ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें समय पर दवाएं ले आगे शहर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के बाद उनके द्वारा बताया गया बाजार में कई तरह के पटाखे उपलब्ध है इको फ्रेंडली पटाखे का ज्यादा इस्तेमाल करें जिसे प्रदूषण कम होता है।