रोटी बेलना, बर्तन धोना, मसाले पीसना...रानी बंदरिया करती है इंसानों वाले काम।Viral VideoPunjabkesari TV
2 days ago इंसान और बंदरिया के अजब-प्रेम की गजब कहानी रायबरेली जिले की है। यहां खागीपुर संडवा गांव है, जो जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित है। गांव निवासी आकाश और बंदरिया रानी की दोस्ती आठ साल पहले हुए थी। बंदरिया जब महज कुछ माह की थी तब आकाश को सड़क के किनारे पड़ी मिली। आकाश उसे घर ले आया। फिर क्या था दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह घर पर रहने लगे। बंदरिया को धीरे-धीरे परिवार के अन्य सदस्यों ने अपना लिया। बंदरिया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बंदरिया रानी घर का काम करती हुई नजर आ रही है। वह खाना बनाती है, रोटी बेलती है, बर्तन धोती है और सिलबट्टे पर मसाले भी पीसती है।