Muzaffarnagar नहीं, अब Lakshmi Nagar रखा जाए नाम, MLC Mohit Beniwal ने विधान परिषद में उठाई मांगPunjabkesari TV
1 day ago विधान परिषद में मुजफ्फरनगर से एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर रखा जाना चाहिए। बजट सत्र की कार्यवाही में भाग लेते हुए कहा कि यह केवल नाम बदलने का मामला नहीं, बल्कि सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा मामला है। महाभारत काल से जुड़े जिले में शुकतीर्थ जैसा पवित्र स्थान भी है।