Uttar Pradesh

Bhadohi : जिला कारागार की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी, हत्या के मामले में बंद कैदी से मिला Mobile-PhonePunjabkesari TV

1 month ago

#bhadohi #mobilephoneinsidejail #upcrime

 

भदोही जिले में जिला कारागार की तलाशी के दौरान बंदी के बिस्तर से मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए गए है.बंदी भी छोटे-मोटे मामले बंद नहीं है.बल्कि वो हत्या के प्रकरण में जेल में बंद है.बताया जा रहा है, जिस कैदी से मोबाइल और सिम कार्ड मिले हैं.उसका नाम मोहम्मद कलीम है.वह बीते दिनों हुई प्रिंसिपल की हत्या में शामिल है.उसने ही प्रिंसिपल की हत्या के लिए शूटर उपलब्ध कराने का काम किया था. पुलिस ने मोहम्मद कलीम को बीते दिनों ही गिरफ्तार किया था.