Bhadohi: SP MLA Zahid Beg की बढ़ी मुश्किलें, दंपति पर किशोरी के केस में मुकदमा दर्जPunjabkesari TV
4 months ago #ZahidBeg #Bhadohi #CMYogi
भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.. पुलिस ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में विधायक दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है.. विधायक बेग और पत्नी पर किशोर नौकरानियों को प्रताड़ित करने और जबरन काम कराने के आरोप लगे हैं.. पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है..