योगी के मंत्री Om Prakash Rajbhar की पार्टी SBSP का MLA Bedi Ram पेपर लीक का मास्टरमाइंड ?Punjabkesari TV
5 months ago देश में जिस पेपर लीक मामले पर संग्राम छिड़ा है उसके तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं...; जी हां! इस प्रकरण के यूपी कनेक्शन की पूरी कहानी योगी सरकार के मंत्री की पार्टी के एक विधायक खुद अपनी जुबानी कह रहे हैं...; एक चैनल के स्टिंग में विधायक ने पेपर लीक के वो तमाम राज खोले हैं...; जो इस प्रकरण में अभी तक की जांच में छन-छनकर बाहर आए हैं...; लेकिन बीजेपी सरकार के इस रसूखदार विधायक की करतूत सामने आने के बाद भी बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार इस पर मौन है...; सरकार से लेकर पार्टी नेता तक ने इस प्रकरण में पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है...; किसी नेता या मंत्री का कोई बयान इस मामले में अभी तक सामने नहीं आया है...; आइए सुनते हैं स्टिंग में क्या बोल रहे पेपर लीक के मास्टरमाइंड विधायक...;