UP Bypoll: मिर्जापुर में बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने मीट पार्टी का किया आयोजन, ग्रेवी परोसने पर हुआ बवालPunjabkesari TV
1 month ago UP Bypoll: मिर्जापुर में बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने मीट पार्टी का किया आयोजन, ग्रेवी परोसने पर हुआ बवाल
#bhadohi #up #mirzapur #bjp #vinodbind #up #upbypoll #election #electioncommission #meatparty #uppolice
मिर्जापुर के मझवां से पूर्व विधायक और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद बिंद ने मिर्जापुर में अपने कार्यालय पर बकरे की मीट पार्टी का आयोजन किया था। इसके लिए इलाके के करीब एक हजार लोगों को न्यौता भेजा गया। पार्टी में पहुंचे लोगों को जब खाना परोसा गया तो बकरे की बोटी की जगह ग्रेवी ही परोसी जा रही थी। इसको देखते ही लोग गुस्से से लाल हो गए और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। कार्यालय पर भगदड़ मच गई।