Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर मिर्जापुर लोकसभा सीट पर ।। Mirzapur Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

8 months ago

विंध्य की पहाड़ियों और मां विंध्याचल की गोद में बसा मिर्जापुर आर्थिक, सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है....1989 में प्रदेश के सबसे बड़े जिले सोनभद्र से अलग कर मिर्ज़ापुर को बनाया गया...इस जिले से गंगा नदी गुजरती है...नदी के एक तरफ वाराणसी का इलाका तो दूसरी तरफ शहर मिर्ज़ापुर बसता है..जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही मां विंध्याचल देवी का पौराणिक स्थल है...साथ ही चंद्रकांता का मशहूर किला चुनारगढ़ भी इसी जिले में मौजूद है...इसके अलावा मिर्जापुर पीतल उद्योग के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर है..यहां बनने वाले पीतल के बर्तन दूर-दूर तक जाते हैं..इसके अलावा इस जिले में चीनी मिट्टी से बने बर्तन भी काफी मशहूर है...इसके अलावा इस लोकसभा क्षेत्र के वाराणसी और इलाहाबाद से सटे होने के कारण इसका राजनीतिक महत्व काफी बढ़ जाता है....

NEXT VIDEOS