मिर्जापुर कचहरी में जज को गोली लगने से मचा हड़कंप, जज साहब को अस्पताल में कराया गया भर्तीPunjabkesari TV
2 years ago मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया...जब जज को गोली लग जाने की सूचना मिली...;दरअसल, अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट-षष्टम् तलेवर सिंह को कोर्ट में अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल गई...गोली उनके बाएं पैर को भेदती हुई दाएं पैर के घुटने में जाकर फंस गई...आनन-फानन उन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया...जहां उनके पैर में फंसी गोली को बाहर निकाला गया...
मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया...जब जज को गोली लग जाने की सूचना मिली...;दरअसल, अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट-षष्टम् तलेवर सिंह को कोर्ट में अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल गई...गोली उनके बाएं पैर को भेदती हुई दाएं पैर के घुटने में जाकर फंस गई...आनन-फानन उन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया...जहां उनके पैर में फंसी गोली को बाहर निकाला गया...