योगी के मंत्री Dinesh Khatik की Meerut के SHO को धमकी... अपने पर आ गए तो कुछ नहीं बचेगाPunjabkesari TV
5 months ago योगी सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस की बेहतर कार्यशैली की तारीफ़ करते नहीं थक रही है.. सरकार दावा कर रही है कि पुलिस बेहतर काम करते हुए प्रदेश के लोगों को न्याय दे रही है.. लेकिन मेरठ में योगी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश खटीक का पारा पुलिस पर एक बार फिर चढ़ा है.. इस बार राज्य मंत्री ने थानेदार को हड़काते हुए यहां तक कह डाला कि ये मत समझो कि हाथ बंधे हुए हैं.. अगर अपने पर आ गए तो कुछ नहीं बचेगा.. राज्य मंत्री दिनेश खटीक का फोन पर थानेदार को धमकाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.. हालांकि पंजाब केसरी इसकी पुष्टि नहीं करता है..