Milkipur BY election को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम, साइकिल दौड़ेगी या खिलेगा कमल ?Punjabkesari TV
11 hours ago #milkipurbyelection #upnews #uttarpradeshnews
मिल्कीपुर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है....बीजेपी और सपा, दोनों दलों के कैंडिडेट नामांकन कर चुके हैं....चूंकि 5 फरवरी को होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अब सिर्फ 20 दिनों का ही वक्त बचा हुआ है...लिहाजा, यूपी की दोनों प्रमुख पार्टिय़ा एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं...साथ ही, मिल्कीपुर का चुनाव बड़े अंतर से जीतने का दावा कर रहे हैं...;