Thar पर मिट्टी लादकर Road पर स्टंट करता दिखा शख्स, अब थार मालिक को ढूंढ रही police। Meerut ।Punjabkesari TV
2 months ago Thar पर मिट्टी लादकर Road पर स्टंट करता दिखा शख्स, अब थार मालिक को ढूंढ रही police। Meerut ।
#meerutNews #Thar #stunt #meerutpolice #upnews #BreakingNews
सड़कों पर थार लेकर अजीबो गरीब स्टंट करते शख्स का वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है....जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक काले रंग की थार गाड़ी को युवक हाईवे पर अजीबो गरीब अंदाज में स्टंट कर रहा है... इतना ही नहीं थार गाड़ी के ऊपर बकायदा मिट्टी का ढेर लेकर युवक स्टंट कर रहा है...