Uttar Pradesh

मेरठ: SSP office पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा,हाथ में चाकू लेकर सुसाइड की देती रही धमकीPunjabkesari TV

3 months ago

मेरठ एसपी कार्यालय पर एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया.... एसपी कार्यालय पर महिला हाथ में चाकू लेकर जान देने की धमकी देती रही....आसपास कई महिला पुलिस अधिकारी उसे समझाते रहे...लेकिन उसका आरोप था कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है...इस बीच महिला पुलिसकर्मियों ने मौका देख उसे पकड़कर चाकू छीन लिया....जिसके बाद में महिला को समझा कर वापस भेज दिया गया....