पहले प्रेमजाल में फंसाया..शादी का झांसा देकर कई सालों तक हवस का शिकार बनाया..। Meerut News।Punjabkesari TV
2 hours ago एक तरफ जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार तमाम दावे कर रही है...वहीं, सरकार के इन दावों के बावजूद धरातल पर तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है...दरअसल, मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां... एक युवक ने एक युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया और सालों तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा...और अब शादी करने से इनकार कर दिया है... पीड़िता ने इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार भी लगाई...मगर स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की....अब पीड़िता एसएसपी दरबार में न्याय मांग रही है...