Uttar Pradesh

Scooty में pistol रखकर एक और युवक को Police ने फंसायाPunjabkesari TV

1 year ago

यूपी पुलिस की कार्यशैली लगातार सवालों के घेरे में आ रही है...पुलिसकर्मी अब गुंडई पर उतर आई है...ये हम नहीं अब आम पब्लिक बोल रही है...दरअसल, मेरठ में बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस पर दूसरी बार गंभीर आरोप लगे हैं...अब एक और युवक ने आरोप लगाया है कि...पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और स्कूटी में तमंचा रखकर उसे फंसा दिया...और स्कूटी अपने साथ ले गई और फिर स्कूटी छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए वसूल लिये...घर पर दबिश के दौरान स्कूटी ले जाते पुलिसकर्मी की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई है...वहीं, अब पीड़ित एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगा रहा है....