Meerut :फायरिंग कर आतंक मचाने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल,घटना में एक बच्चा हुआ था घायलPunjabkesari TV
15 hours ago देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का दौर चल रहा है और पुलिस अपराधियों को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए ऑपरेशन लंगड़ा का शिकार बना रही है...इसी क्रम में एक बार फिर मेरठ जिले में देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई...जिसमें एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बना लिया...जहां मुठभेड़ में घायल हुए शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है और पुलिस ने उसे दबोचते हुए उसके पास से अवैध असलाह बरामद किया है...बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए शातिर बदमाश के द्वारा बीते दिनों क्षेत्र में हवाई फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाई गई थी और इस घटना में एक मासूम छत से गिरकर घायल हो गया था...जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर हवाई फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी...जहां पुलिस को देर रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला बदमाश अजीम क्षेत्र की मदीना कॉलोनी के पास छुपा हुआ है...वही सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी और खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है...जहां बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं...वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसे न्यायालय के सामने पेश कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा...