Meerut: क्या आपसी रंजिश बनी मौत की वजह, मोईन का तीसरा, असमा का दूसरा निकाहPunjabkesari TV
3 hours ago मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घर के अंदर पति-पत्नी और तीन बेटियों के शव मिले। दंपति के शव चादर में लिपटे हुए थे, जबकि कुछ शव बेड के अंदर छुपाए गए थे, राजमिस्त्री मोइन समेत पूरे परिवार की हत्या के बाद घर को बाहर से ताला लगा दिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि परिवार 2 महीने पहले ही इस घर में रहने आया था। पति और पत्नी के हाथ-पैर बांधकर हत्या की गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की, वहीं ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल पर पहुंचे।