Uttar Pradesh

Meerut में अब नहीं बढ़ेगा Crime ! समय रहते Operation Sanchar से जनता को मिलेगी पुलिस की मददPunjabkesari TV

12 hours ago

यूपी में अपराध रोकने के लिए यूपी पुलिस लगातार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर रही है...यूपी पुलिस को हाईटेक करने किया जा रहा है... इसी कड़ी में मेरठ रेंज के सभी जनपदों में मौजूद चौकी से लेकर हलका इंचार्ज तक को सीयूजी नंबर दिए गए हैं...जिससे कि जनता अब न सिर्फ थाना अध्यक्ष बल्कि चौकी और हलका इंचार्ज से संपर्क सीधे संपर्क कर पाएगी..अपराध को रोकने के लिए मेरठ पुलिस की ये पहले काफी कारगर बताई जा रही है...