हत्यारिन Wife Muskan जेल में 5 से 7 हफ्ते की निकली pregnant, किसका है बच्चा..Saurabh या Sahil का ?Punjabkesari TV
1 day ago देशभर में सनसनी मचा देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड को अंजाम देने वाली सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान डेढ़ महीने की गर्भवती है...;मेरठ मेडिकल कॉलेज में इसकी पुष्टि हुई है...जहां जेल से मुस्कान को ले जाकर उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया है... मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर की ओर से बताई गई दवाएं उसे दी जा रही हैं... साथ ही साथ गर्भावस्था के दौरान जो कुछ भी एहतियात बरती जानी है उसको जेल प्रशासन बरत रहा है...