नेत्रहीन Husband की नौकरी पाने के लिए Wife ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमी से करा दी पति की हत्याPunjabkesari TV
7 months ago कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ एक जन्म के लिए नहीं...बल्कि आने वाले सात जन्मों के लिए बांधा जाता है... लेकिन जब वही पत्नी अपने पति को मौत के घाट उतार डाले तो फिर आप क्या कहेंगे...एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला यूपी के मेरठ जिले सामने आया है...जहां एक पत्नी ने अपने पति की नौकरी पाने के लालच में प्रेमी की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी....पुलिस ने प्रेमी और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है....वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अपने ही पति को रास्ते से हटवाने वाली पूनम मेरठ के रहने वाले धीरज के साथ पिछले पांच साल से संपर्क में थी.... उन्होंने बताया कि नरेंद्र को उनके रिश्ते पर शक भी था...अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए पूनम और उसके प्रेमी धीरज ने चांद और अमनदीप नामक दो युवकों को हत्या करने की एवज में 80 हजार रुपये की सुपारी देने की बात कही थी...जबकि 20 हजार एडवांस भी दिए गये थे...अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है....