UP News: मासूम के साथ SSP से मिलने पहुंचा युवक, प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी को वापस बुलाने की मांगPunjabkesari TV
2 hours ago दो मासूम बच्चों को साथ में लिए तस्वीर में दिख रहा ये शख्स अपनी फरियाद लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा है... अपने बच्चों को उनकी मां दिलाना चाहता है...वो चाहता है इस प्यारी सी मासूम बच्चों का जीवन मां के आंचल में रहे...मां की ममता मिले...कहा जाता है कि पत्नी जब एक मां की भूमिका में आती है तो वो अपने बच्चों के लिए दुनिया भर को भूल जाती है... संतानों के उपर आए हर सितम को सह लेती है...लेकिन ये कलयुग की मां है जो स्वार्थ में जीना चाहती है... कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चों का क्या होगा... उसे मां कि कितनी जरूरत है...