Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: एक नजर मेरठ सीट पर ।। Meerut Lok Sabha SeatPunjabkesari TV

7 months ago

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में मेरठ एक लोकसभा सीट है... इस क्षेत्र को क्रांतिकारियों की धरती कहा जाता है... यहां चुनाव हमेशा दिलचस्प होता है... देश में हुए पहले तीन लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की.. लेकिन साल 1967 में हुए चौथे लोकसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी ने कांग्रेस को हराकर इस सीट पर जीत का परचम फहरा दिया... साल 1971 के अलगे ही चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमाया था... इमरजेंसी के बाद हुए पहले चुनाव में यह सीट जनता पार्टी के खाते में गई... हालांकि साल 1980 व 1984 में कांग्रेस की मोहसिना किदवई यहां से लगातार दो चुनाव जीती... लेकिन साल 1989 में जनता दल से हार गई और इस सीट पर हरीश पाल जीते... साल 1991 का चुनाव यहां हिंसा के कारण रद्द हो गया... लेकिन साल 1994 में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की... उसके बाद साल 1996 और फिर 1998 में यहां से लगातार भारतीय जनता पार्टी के ठाकुर अमरपाल सिंह ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की... हालांकि उसके बाद 1999 में कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना और फिर 2004 में बसपा के शाहिद अखलाक ने यहां से बाजी मारी... उसके बाद से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और साल 2009, 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम यहां पर लहरा रहा है...