Uttar Pradesh

Meerut में RLD leader पर जमीन कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने justice के लिए लगाई SSP से गुहारPunjabkesari TV

1 month ago

मेरठ में अब राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं पर जमीन कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं...मामला मेरठ के देहात क्षेत्र के किठौर थाना क्षेत्र का है...जहां अब्दुल समद जो कि खुद भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं...उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है...पीड़ित अब्दुल समद का आरोप है कि राष्ट्रीय लोकदल मेरठ के पूर्व जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ के लोगों ने फर्जी कागजात तैयार कर उनकी जमीन का बैनामा करा लिया...पीड़ित का आरोप है कि कोर्ट शिकायत के बावजूद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ...और उसकी बांकी बची हुई जमीन को भी आरोपी ने फर्जी तरीके से बेच दिया है...