Uttar Pradesh

टोल मांगने पर Inspector ने टोलकर्मी पर तानी पिस्टल, CCTV फुटेज हुआ Viral, पुलिसकर्मी SuspendedPunjabkesari TV

5 months ago

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए...ये वीडियो है उत्तर प्रदेश का...जी हां, उसी उत्तर प्रदेश का जहां सरकार और पुलिस महकमे के आला अधिकारी अधीनस्थों को बेहतर व्यवहार करने के साथ अनुशासन में रहने की सख्त हिदायत देते है...लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी इन हिदायतों को ताक पर रखकर आए दिन अपनी मनमर्ज़ी करते नजर आते हैं....अभी प्रदेश के जनपद बलिया में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली करने का मामला सही से शांत भी नहीं हुआ है... कि उससे पहले जनपद मेरठ से एक और पुलिसकर्मी की करतूत का एक वीडियो सामने आया है....जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया...क्योंकि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को टोलकर्मी के द्वारा टोल की मांग करना इस क़दर नागवार गुजरा की...उसने अपनी सरकारी पिस्टल निकाल कर टोलकर्मी को धमकाना शुरू कर दिया....आखिर ये वीडियो कब है ये हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले एक बार पूरा वीडियो देखिए....