Meerut में अवैध हथियारों की नुमाइश, डरा धमकाकर लोगों से कर रहे हैं वसूली, SSP से पीड़ित ने की शिकायतPunjabkesari TV
1 month ago यूपी में इन दिनों अपराधिक छवि वाले युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल अवैध हथियारों की नुमाइश के लिए कर रहे हैं... इतना ही नहीं अवैध हथियारों की नुमाइश कर लोगों में दहशत का माहौल बना रहे हैं और उनसे पैसे वसूलने रहे हैं... एक ऐसा ही मामला मेरठ से सामने आया है... जहां कुछ युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की नुमाइश करते हुए लोगों को पहले डराते हैं... और फिर उनसे पैसे वसूल रहे हैं...जिसकको लेकर एक शख्स ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है...