Meerut में स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा में लगी भीषण आग|Dehradun|Punjabkesari TV
2 hours ago मेरठ में स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे एक ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई.. ई-रिक्शा कुछ गी सैकड़ों में आग के गोले में तब्दील हो गया..घटना मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र की है..यहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक आग की लपटों में घिर गया... बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी... इस दौरान रिक्शे में मौजूद छात्रों ने अपनी सूझबूझ दिखाई और जलते रिक्शा से कूदकर जान बचाई..