Uttar Pradesh

Market में Expired Medicines भेजने की थी तैयारी, Drug department ने कर दिया खेला..ऐसे हुआ खुलासा..Punjabkesari TV

1 month ago

तस्वीरों में दिख रही इन दवाइयों को देखकर आप शायद सोच रहे होंगे कि... ये दवाइयां किसी बीमार इंसान को ठीक करने के लिए संजीवनी बूटी की तरह है...जो मरीज को जीवन दान दे सकती है...अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप गलत सोच रहे हैं...जी हां, दरअसल, ये वो दवाइयां हैं जिसे खाने के बाद बीमार इंसान की तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है...क्योंकि ये दवाइयां एक्सपायर हो चुकी है...मगर, इसके बावजूद इसे बाजार में सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी...हालांकि औषधि विभाग के अधिकारियों ने जालसाजों के मंसूबे को नाकाम कर दिया...और मौके से बड़ी मात्रा में एक्सपायर दवाइयों का जखीरा बरामद किया है...

NEXT VIDEOS