Uttar Pradesh

Encounter: परमजीत के हत्यारोपी से पुलिस की मुठभेड़, मौके से 25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तारPunjabkesari TV

8 days ago

बीते दिनों से मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच हो रही मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है...जिसमें बदमाश पुलिस की गोली का निशाना बनते हुए नजर आ रहे हैं....इसी क्रम में एक बार फिर मेरठ पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 शातिर 25 हजार के इनामी बदमाशों को पुलिस ने अपनी गोली का निशाना बना डाला...दरअसल  मेरठ के देहात क्षेत्र के थाना हस्तिनापुर क्षेते के लतीफपुर गांव में परमजीत नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी...इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई थी और पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी...इसी बीच थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के ही जम्बूदीप इलाके के पास हत्यारों को देखे जाने की सूचना मिली थी....वही सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की...तभी मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए पुलिस पार्टी को नजर आए...जिन्हें पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल रोकने की जगह दौड़ा दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.... जवाबी पुलिस फायरिंग में बदमाशों को पुलिस की गोली लगी...जिससे उनकी बाइक फिसल गई... जहां पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों की पहचान बलवीर और मनमीत के रूप में हुई है....