Uttar Pradesh

BJP नेता के Hotel में छापा,Delhi-Mumbai की Models दे रही थी Casino में सर्विस,1 lakh में EntryPunjabkesari TV

1 month ago

 #meerut #Casino #upnews #crimenews 

BJP नेता के Hotel में छापा,Delhi-Mumbai की Models दे रही थी Casino में सर्विस,1 lakh में Entry

यूपी के मेरठ स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी मारी की तो हड़कंप मच गया. इस होटल के अंदर कैसीनो चल रहा था. इसमें करोड़ों का दांव लगाया जा रहा था. शहर के रईसजादे यहां जुआ खेलते पाए गए. बताया जा रहा है कि मौके से 8 लोग पकड़े गए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि कसीनो से बड़ी मात्रा में कॉइन पकड़ी गई है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ के आसपास है.

 

 

 

NEXT VIDEOS