Car Race: आग का गोला बनी High Speed Car, बाल-बाल बची युवक और युवती की जानPunjabkesari TV
11 months ago #Meerut #CarRace #Fire
सड़क पर रेस, खंभे से टकराकर आग का गोला बनी तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बची युवक और युवती की जान
मेरठ में चलती कार में आग लग गई। जिसके बाद कार में सवार युवक और युवती गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिसमें कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने घायल युवक-युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।